Tunisha Sharma Death Case : शीजान की बहन ने किया बड़ा खुलासा
शीजान के परिजनों ने की Press Conference,किए बड़े खुलासे
Kharikhari News Desk : तुनिशा शर्मा की हत्या के बाद इस मामले में कई मोड़ सामने आ चुके हैं। केस को कई एंगल से देखा जा रहा है... मामले को मर्डर और लव जिहाद से जा चूका है... हाल ही में शीजान के वकील ने कहा था कि शीजान की मानसिक स्थिति सही नहीं है और आगे के मामले पर वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। आज यानि सोमवार को शीजान की बहनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।बता दें कि तुनिशा शर्मा की मां ने शीजान पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए थे। जिनपर आज शीजान की बहनों ने पलटवार किया है। तुनिशा की बहन ने कहा- तुनिशा से मेरा बहन का रिश्ता था और उसका हिजाब वाला फोटो शो का है। उन्होंने दावा किया है कि तुनिशा के उनके परिवार के साथ अच्छे संबंध नहीं थे। वहीं शीजान की बहन फलक नाज का कहना है कि उनका तुनिशा के साथ बहन का रिश्ता था।
शीजान के परिवार का दावा :
सुसाइड मामले में उनके एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टर शीजान खान के परिवार ने बयान जारी कर हलचल मचा दी है। अपना पक्ष रखने के लिए शीजान की मां और दोनों बहनों फलक-शफक नाज ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. परिवार ने शीजान खान की तरफ की कहानी सुनाते हुए तुनिशा और उनके परिवार को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। इस बीच शीजान और तुनिशा के ब्रेकअप को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के चर्चे होने लगे, जिसे देखते हुए फलक नाज ने एक वीडियो जारी किया. फलक नाज ने वीडियो जारी कर बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही उनकी बातों को घुमाया गया है. उस पर अपनी सफाई देते हुए फलक ने कहा कि शीजान और तुनिशा का 'ब्रेकअप हुआ या नहीं हुआ, इस एक सवाल का सच जानने की बजाए मेरी बातों को घुमा दिया गया. मेरे बोलने को गलत मतलब निकाला गया.'