अक्षय कुमार का New Look,क्या आपने देखा ?

Akshay Kumar ने Share किया शिवाजी लुक,जानिए फैन्स के रिएक्शंस 
 
 | 
akshay kumar
अक्षय कुमार ने रिवील किया श‍िवाजी लुक, फैन्स बोले- सर आप प्लीज छुट्टी ले लो 

खिलाडी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना नया Look,कैप्शन में लिखा है- जय भवानी, जय शिवाजी

 

Kharikhari News Desk :- हॉलीवुड में फिटमैन के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले अक्षय कुमार अब फिल्मी पर्दे पर सम्राट पृथ्वीराज बन चुके हैं। जल्दी आपको अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में नज़र आने वाले हैं। खिलाड़ी ने मराठी फिल्म "वेडात मराठी वीर दौडले सात" की शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय कुमार ने शिवाजी महाराज के रोल में अपने फर्स्ट लुक को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर किया है। शिवाजी के रोल में अपनी झलक दिखाते हुए अक्षय ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया जिसमें कुमार के सिर पर पगड़ी माथे पर तिलक गले में माला और सफेद कुर्ते पजामे में अक्षय बेहद ही खास नजर आ रहे हैं। 

खास लुक को देख फैंस का रिएक्शन:

खिलाड़ी अक्षय कुमार की इस नई लुक को देख उनके फैंस उत्सुक भी हैं और इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे है। हालांकि कुछ फैंस की माने तो उनका मानना है कि अक्षय कुमार पर यह लुक बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। Comment में फैंस ने लिखा खिलाड़ी नही जमा।  वही अक्षय की माने तो उन्हें इस रोल में काम करते हुए बेहद अच्छा लग रहा है जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया - जय भवानी,जय शिवाजी।
 

Akshay kumar

 

National

Politics