Nora Fatehi Money Laundering Case,आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी,अब ये बात आई सामने !
बोला-ले चुकी है करोड़ो रूपए !
Kharikhari News Desk : महा ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की ठगी के मामले को लेकर नोरा फतेही इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। बीते कुछ दिनों पहले भी सुकेश का एक पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। नहीं जा रहा है कि सुकेश ने वह खत नोरा फतेही के नाम जेल से लिखा था। जिसमें उसने नोरा फतेही के बारे में लिखा था कि वह मेरा माइंड वाश करती थी।
नई नई अपडेट आ रहे सामने:
गौरतलब है कि बीते साल नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ मनी लांड्रिंग केस में सामने आया था। अब किस में लगातार एक-एक करके नए नए अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल ही में सुकेश ने अपने वकीलों के माध्यम से एक चिट्ठी लिखी थी और नोरा फतेही पर आरोप लगाया था कि वह जैकलिन से जलती थी। अब सुकेश नहीं नवरा पर आरोप लगाया है कि वह मरकको में एक घर लेना चाहती थी जिसके लिए सुकेश से उन्होंने करोड़ों रुपए लिए है।
सुकेश का दावा घर खरीदने के लिए ली बड़ी रकम:
दरअसल हाल ही में मीडिया को दिए बयानों में सुकेश ने दावा किया है कि नोरा फतेही के मुझ पर लगे आरोप झूठे हैं। अपने बिहार में सुकेश ने कहा कि नौरा मोरक्को में एक घर लेना चाहती थी जिसके लिए नोरा फतेही ने सुकेश से करोड़ों रुपए की मदद ली है। सुकेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह कानून से बचने के लिए कई कहानियां बना रही है।