New year in manali: नए साल आने के तीन दिन पहले जश्न में झूम रही मनाली, बॉलीवुड हस्तियों सहित सैलानियों का हुजूम

HAPPY new year in advance: Himachal पहुंचे कई कलाकार
 | 
comedy king

HAPPY NEW YEAR: बस कुछ दिन बाकी,देवभूमि पहुंच रहे कई सितारे !

नए साल का आनंद लेने के लिए यहां पहुंचे सितारे, बोले यहां है शांति

मनाली पहुंची बॉलीवुड की कई हस्तियां, कपिल शर्मा सहित गुरु भी यहां मनाएंगे New Year !

न्यू ईयर मनाने बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची मनाली,कुछ इस अंदाज में आए नजर 

Kharikhari News Desk : New Year में बस  तीन दिन बाकि है। लेकिन हिमाचल में जश्न अभी से शुरू हो गए है। हिमाचल के मनाली में  बॉलीवुड हस्तियों सहित सैलानियों का हुजूम न्यू ईयर के जश्न के लिए उमड़ पड़ा है...आप को बता दें कि लॉफ्टर किंग कपिल शर्मा सहित तमाम कलाकार यहां New Year के सेलिब्रेशन के लिए पहुंच चुके है... जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें भी सांझा कर रहे है... मनाली के आपपास के सभी होटलो और गेस्ट हाउस  में सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है....  तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड अभिनेता कपिल शर्मा सहित बॉलीवुड गायक गुरू रंधावा और अभिनेत्री योगिता भी मनाली पहुंच चुके है। 

manali

बर्फबारी के साथ New Year का आनंद : 

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले अपनी शादी की सलगिरह मानाने के लिए विक्की कौशल और कैटरीना भी पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने भी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया में सांझा की थी.... अब नए साल में बर्फबारी को देखने के लिए बॉलिवुड के कई सितारें पहुंच रहे है... हालांकि ऐसा नहीं है कि ये सितारे यहां पहली बार आए होंगे क्युकी इससे पहले वो कई बार यहां आ चुके है लेकिन ये खास मौका है क्युकी अपने नए साल की शुरुवात हर कोई आनंद और शांति के साथ करना चाहता है... 

National

Politics