Sidhu Moosewala murder case : इंसाफ के लिए आगे आने लगे साथी कलाकार
Diljit Dosanjh ने सरकार को लिया आड़े हाथों बोले- क्या कर रही सरकार
Sidhu Moosewala murder की मौत राजनीति है - Diljit Dosanjh
पहले भी कई कलाकार कर चुके इंसाफ की मांग
Kharikhari News Desk : 29 मई को पंजाब के मनसा जिले के रहने वाले शुभदीप सिंह सिद्धू यानी (सिद्धू मूसेवाला) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक ऐसा कलाकार जिसने देश के साथ-साथ प्रदेश में भी अपने नाम के साथ-साथ पुरे पंजाब का नाम रोशन किया था। दिन दहाड़े सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पंजाब के समस्त कलाकार अपने आप को पंजाब में सुक्षित नहीं महसूस कर रहे है। आलम ये है कि पंजाब के अधिकतर कलाकारों ने पंजाब को छोड़ विदेश में ही रहने का फैसला कर लिया है...वजह एकमात्र कि वो अपने ही प्रदेश पंजाब में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। वही अब दिल के बादशाह कहलाने वाले दिलजीत अपनी आवाज और अपनी दिलदारी की वजह से जाने जाते हैं। दिलजीत दोसांझ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या और दीप सिद्धू की मौत के बारे में एक बार फिर बात की है। उन्होंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
Diljit Dosanjh ने Interview में कही बड़ी बात :-
इंटरव्यू के दौरान दिलजीत दोसांझ ने सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कैसे वह अपने बेटे की मौत के बाद दर्द में होंगे इस बात का अंदाजा हम और आप कभी लगा नहीं सकते। इसके अलावा उन्होंने इसके लिए सरकार को दोषी ठहराया। दिलजीत ने मूसेवाला और दीप सिद्धू के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा- इन सभी ने अपने जीवन में कड़ी मेहनत की है। मुझे नहीं लगता कि एक कलाकार किसी का कुछ गलत कर सकता है। मैं अपना अनुभव बता रहा हूं। उनके और किसी के बीच कुछ हो सकता है, मैं इस बात से सहमत नहीं हूं। बहुत दुख की बात है, इसके बारे में बात करना भी कठिन है।