Pathaan Controversy: बिकिनी विवाद में बढ़ीं दीपिका की मुश्किलें, शिकायत दर्ज !

सूचना और प्रसारण मंत्रालय में शिकायत दर्ज,जल्द बढ़ सकती है मुश्किलें 
 
 | 
deepika
 फिल्म पठान को लेकर खूब बवाल,बढ़ी मुश्किलें 

सोशल मीडिया में हर जगह 'बेशर्म रंग' के चर्चे 

 

Kharikhari News Desk : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म 'पठान' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है...बॉलिवुड से लेकर हर जगह बस इसी की चर्चा जोरों पर है... पहले गाने 'बेशर्म रंग' पर इन दिनों खूब विवाद हो रहा है। इस गाने में दीपिका का सेंसुअल अवतार और अभिनेत्री द्वारा पहनी गई भगवा रंग की बिकिनी पर जमकर बवाल हो रहा है। चारों तरफ इस गाने की ही चर्चा हो रही है। राजनीतिक नेताओं से लेकर हिंदू संगठन तक सभी इस गाने का विरोध कर रहे हैं। सभी का कहना है कि भगवा रंग आस्था का प्रतीक है इसलिए इस तरह के कपड़े पहनकर 'बेशर्म रंग' पर डांस करना कबूल नहीं किया जाएगा। देश में चल रहा विरोध प्रदर्शन यहां तक पहुंच गया है कि इसके चलते कई जगहों पर शाहरुख खान का पुतला भी जलाया गया है। 

pathan

सूचना और प्रसारण मंत्रालय में शिकायत दर्ज : 

शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर इन दिनों खूब बवाल चल रहा है। अब खबर आ रही है कि विवादों के बीच में दीपिका पादुकोण पर शिकायत दर्ज कर ली गई है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय से दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं कुछ फेंस ने तो दीपिका को ये तक कमेंट कर दिया कि दीपिका अपने तो हर हद पार कर दी है। वहीं हर कोई बस ये कहता दिख रहा है कि आज कल के बच्चे टीवी और फिल्म देख कर बड़े हो रहे हैं। इसलिए सेंसर बोर्ड को ऐसे गानों को पास नहीं करना चाहिए।' हालांकि आगे क्या होगा इसको लेकर फ़िलहाल सुचना और प्रसारण चुप्पी बनाए हुए है वहीं दीपिका ने भी इसको लेकर कोई बयान सोशल मीडिया में सांझा नहीं किया है। 

National

Politics