Anushka Sharma ने ‘Chakda Xpress’ की शूटिंग की पूरी,मनाया जश्न !

पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आएगी Anushka Sharma...
 | 
anushka
Jhulan Goswami संग काटा केक,तस्वीरों में दिखी बेहद खुश 

फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

फैंस के लिए रहने वाली है बेहद खास,जानिए कैसे और कब देख सकते है Film !

 

Kharikhari News Desk : बॉलीवुड एक्ट्रेस Anushka Sharma अपनी फिटनेस और सुंदरता के लिए जानी जाती है... अनुष्का ने अपनी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' Chakda Xpress)की शूटिंग खत्म कर ली है। जिसके जरिए वह लगभग 4 सालों बाद कमबैक कर रही हैं। बता दें कि ये एक बायोपिक है जिसमें जीरो फेम एक्ट्रेस को पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) का किरदार निभाते देखा जाएगा। प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विभिन्न बाधाओं को पार करके भारत की तरफ से क्रिकेट खेलने का सपना पूरा करने वाली झूलन गोस्वामी की कहानी बयां की गई है।अनुष्का शर्मा  ने ‘इंस्टाग्राम’ पर यह खबर और सेट पर ली गईं कई तस्वी रें साझा कीं। अभिनेत्री ने लिखा, “चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी हुई। झूलन गोस्वामी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।” 

as

कब शुरू हुई थी शूटिंग : 

गौरतलब है कि अनुष्का ने इस साल जून में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित की जाएगी। इसका निर्माण अनुष्का के भाई कर्णेश शर्मा ने ‘‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’’ के बैनर तले किया है। आखिरी बार अनुष्का शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘‘जीरो’’ में नजर आई थीं। आपको बता दें कि फिल्म सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो रही है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी रिलीज डेट (Chakda Xpress release date) का खुलासा नहीं किया है। फिल्म ‘जीरो’ में नजर में उन्होंने बेहद खास काम किया था जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया था। हालांकि, फिल्म दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने में नाकामयाब रही।

National

Politics