Bollywood खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज़

 7 हजार वर्ष पुराने इतिहास तलाश में टीम के साथ निकले अक्षय 
 | 
Bollywood

Bollywood: बॉलीवुड के स्टार एक्टर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म राम सेतु का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में एक्शन, थ्रिलर और रोमांचक का भरपूर तड़का लगाया गया है। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा भी अहम भूमिका निभाती हुए दिखाई देगी। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही मनोरंजक है जो की एक रहस्यमय दुनिया की सैर कराता  है। 

Bollywood

इस दिन होगी फिल्म  रिलीज 

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक मिशन से होती है। अक्षय कुमार 7 हजार वर्ष पुराने इतिहास के बारे में पता लगाने के लिए पूरी टीम के साथ निकलते हैं। ये फिल्म राम सेतु पुल को बचाने के मिशन के रूप में बनाई गई है। अभिषेक शर्मा निर्देशक में बनी यह फिल्म 25 अक्टूबर 2022 को थिएटर में रिलीज होगी। 

जानिए अक्षय की आने वाली फिल्में

अभिनेता अक्षय कुमार बहुत जल्द ही आने वाली फिल्म 'सेल्फी' में इमरान हाशमी, डायना पेंटी  और नुसरत भरुचा के साथ नजर आएंगे। वहीं  इसके अलावा राधिका मदान, आनंद एल राय की 'गोरखा' और टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां में भी जल्द ही नज़र आएंगे। 

.
 

National

Politics