Bollywood के भीड़ू का ये अनोखा अंदाज,क्या आपने देखा ?
स्टारर 'कोटेशन गैंग' का ट्रेलर रिलीज
Quotation Gang Trailer: सनी लियोनी और जैकी श्रॉफ की नई फिल्म
'कोटेशन गैंग' का ट्रेलर देख खड़े हो जाएंगे रोंगेटे,जानिए कब होगी रिलीज !
Kharikhari News Desk : बॉलीवुड के भीड़ू के नाम से मशहूर जैकी श्रॉफ एक बेहद ही उम्दा अभिनेता माने जाते हैं। 80 के दशक से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करके उन्होंने लोगों के ऊपर अपनी शानदार अदाकारी की गहरी छांप छोड़ी है। किरदार कोई भी हो, हर रोल के जरिए वो लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं। अब उनकी यानी जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी स्टारर फिल्म 'कोटेशन गैंग' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें दोनों ही काफी खूंखार अवतार में नजर आए हैं। ये ट्रेलर ऐसा है कि जिस देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
जानिए किन-किन भाषाओं में होगी रिलीज :
जैकी काफी दिनों के बाद फिल्म 'कोटेशन गैंग' से एक बार फिर बॉलीवुड में नजर आने जा रहे हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म है जो तमिल, तेलुगु, कन्नड और हिंदी सहित कई अन्य भाषाओं मे भी रिलीज होगी। पिछले दिनों मेकर्स ने प्रियामणि के फर्स्ट लुक का पोस्टर रिलीज किया था, जिसे ऑडिएंस द्वारा खूब पसंद किया गया था तो अब फैंस की बेसब्री बहुत जल्द खत्म होने वाली है क्योंकि मेकर्स द्वारा फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया और ट्रेलर भी कमाल का लग रहा है।
सनी लियोनी ने चौंकाया :
Sunny Leone की एकदम खतरनाक अवतार में एंट्री होती है। हथियार लिए वह दूसरे गैंग के लीडर को मारने जाती हैं और कहती हैं- एक गैंग का लीडर ही दूसरे गैंग के लीडर की हत्या कर सकता है। 'कोटेशन गैंग' के ट्रेलर में खूब हिंसा है, जिससे जाहिर है फिल्म में भी काफी हिंसा देखने को मिलेगी। हर किरदार एकदम रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
खूंखार किरदार में दिखे जैकी श्रॉफ :
16 जनवरी को इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जो कि देखने में काफी खूंखार मालूम होता है. जैकी श्रॉफ के साथ-साथ सनी लियोनी और फिल्म की बाकी स्टारकास्टर भी बेहद ही खौफनाक रोल में दिखे हैं। ट्रेलर को देख ऐसा मालूम होता है कि ये फिल्म चेन्नई, कश्मीर और मुंबई में फैले कई अलग-अलग गैंग्स के बीच वॉर पर आधारित होने वाली है।