माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे King Khan !
मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे अभिनेता शाहरुख खान,लिया आशीर्वाद
kharikhari News Desk : बॉलीवुड अभिनेता किंग खान देर रात माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचे। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' अगले महीने रिलीज होने जा रही है। इससे पहले वो माता रानी के दरबार में हाजिर हुए है... किंग खान की मानें तो वो हमेशा की मां के आशीर्वाद से हर कार्य पूरा करते है और उन्हें सफलता भी हांसिल होती है। गौरतलब है कि इससे पहले वह दो दिसंबर को मक्का भी गए थे। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि मां वैष्णों देवी मंदिर का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान ने काले रंग की हुडी पहनी है और उन्होंने अपना सिर ढंक रखा है। उनका चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है, लेकिन अभिनेता के साथ चल रही सिक्योरिटी की वजह से दावा किया जा रहा है कि वह शाहरुख खान ही हैं।
सोशल मीडिया पर चल रहा फिल्मों का बॉयकाट अभियान :
काफी समय से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की फिल्मों के विरोध में बायकॉट अभियान भी चल रहा है। ऐसे में शाहरुख खान का मां वैष्णों के दरबार में हाजिरी लगाना मायने रखता है क्युकी शाहरुख की मानें तो उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है... हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान किंग खान ने ये भी बताया कि वो अपनी पूरी टीम के साथ यहां आना चाहते थे लेकिन सभी का समय अपना अपना है तो वो यहां अकेले ही दर्शन करने पहुंचे है।