Anant Ambani Engagement : पहुंचे ये सितारे,सभी ने बांधा समां,पर भाईजान ने ढाया गजब !

मामा-भांजी ने दिए पोज- 
 | 
pic
ऐश्वर्या, आराध्या, अक्षय, करण, सचिन तेंदुलकर ने बांधा समा-

जानिए कौन है राधिका मर्चेंट

 

Kharikhari News Desk : मुकेश अंबानी के बंगले एंटिलिया में अनंत और राधिका की ग्रैंड एंगेजमेंट सेरेमनी हुई। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत कर पार्टी में चार चांद लगा दिए। सलमान खान भी अपनी भतीजी के साथ अनंत-राधिका को सगाई की बधाई देने पहुंचे जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सलमान पूरे स्वैग में एंट्री करते हुए नजर आए। सगाई में सलमान खान अपनी बहन अलविरा अग्निहोत्री की बेटी अलिजेह के साथ पहुंचे। नेवी ब्लू सिल्क कुर्ते में सलमान खान हमेशा की तरह हैंडसम लगे।

अनंत-राधिका ने पिछले साल दिंसबर में किया था रोका : 

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में अनंत अंबानी ने लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से सगाई की अनाउंसमेंट की थी. कपल ने राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में रोका सेरेमनी की थी।  बाद में अनंत और राधिका ने मुंबई में अंबानी के एंटीलिया रेजिडेंस में एक ग्रैंड बैश के साथ अपना रोका सेलिब्रेट किया था. अब इस प्यारे जोड़े ने 19 जनवरी को ऑफिशयली सगाई की है. गुरुवार को उनकी सगाई के दौरान गोल धना और चुनरी विधि जैसे ट्रेडिशनल समारोह भी आयोजित किए गए।  नीता अंबानी की अगुआई में अंबानी परिवार के सदस्यों ने मेहमानों को सरप्राइज परफॉर्मेंस से ट्रीट भी दी। 

gg

कौन हैं राधिका मर्चेंट :

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने पिछले साल दिसंबर में राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथ मंदिर में रोका सेरेमनी की थी। अंबानी परिवार की होने वाली बहू बहुत ही जाने माने परिवार से ताल्लुक रखती हैं। राधिका मर्चेंट एनकॉर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के सीईओ अरबपति विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं।

अलिजेह के साथ पहुंचे सलमान :

अनंत-राधिका की सगाई में सलमान खान अपनी बहन अलवीरा अग्नीहोत्री की बेटी अलिजेह के साथ पहुंचे थे। अलवीरा ने निर्माता-निर्देशक अतुल अग्नीहोत्री से शादी की है। इस शाही पार्टी में सलमान खान पूरे स्वैग में एंट्री करते देखे गए। उन्होंने अपने लुक को बिलकुल सिंपल रखा। नेवी ब्लू सिल्क कुर्ते में सलमान खान हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे। वहीं, उनकी भतीजी अलिजेह ने ऑफ व्हाइट कलर के स्टालिश लहंगे में पार्टी में शिरकत की। ये तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है और उनके फैन इस फोटो को खूब पसंद भी कर रहे है। 

sk

मामा-भतीजी ने जमकर खिचवाई Photos  :
 
भाईजान ने एंट्री लेने के बाद अलिजेह के साथ पैपराजी को कई पोज दिए। सलमान की वॉकिंग स्टाइल फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई। अलिजेह के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी समय से चर्चा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन' के नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर सोमेंद्र पाधी के निर्देशन में उनकी पहली मूवी रिलीज होगी। 
 

khan

National

Politics